मनमुटाव के बीच लालू यादव से मिले राहुल गांधी, क्या है इसके चुनावी मायने ?
बिहार की दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वर स्थान के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी (RJD) और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो पाया है। दोनों पार्टियां इन सीटों पर होने वाले चुनाव पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
हाल के दिनों में दोनों दलों के बीच तल्खियां भी देखी जा रही हैं। महागठबंधन की इन दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच जारी इसी तनातनी के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात हुई है।
15 मिनट तक हुई बातचीत-
बता दें कि शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) संस्थापक राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि के मौके पर राम विलास के बेटे चिराग पासवान ने दिल्ली में कार्यक्रम रखा था। इसी कार्यक्रम में लालू यादव और राहुल गांधी भी पहुंचे थे।
बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने करीब 15 मिनट तक बातचीत की। हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच क्या बाचीत हुई इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात से उपचुनाव के पहले बिहार में राजनीति और गरमा सकती है।
आगामी चुनाव पर नजर-
लालू यादव और राहुल गांधी की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बिहार उपचुनाव में भले ही इस तस्वीर से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़े, मगर राहुल गांधी की नजर पटना की बजाए आनेवाले पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव और दिल्ली की कुर्सी पर है।
दोनों बड़े नेताओं की यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में भाजपा के सामने किला बचाने की चुनौती है। राहुल और प्रियंका गांधी विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाते हुए लगातार सत्ताधारी दल पर गोले बरसा रहे हैं।
राहुल के काम आ सकते हैं लालू के टिप्स-
राहुल और प्रियंका किसी भी मौके से चूकना नहीं चाहते हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मार्च तक चुनाव होने की उम्मीद है। फिलहाल राहुल-प्रियंका का पूरा जोर उत्तर प्रदेश पर है।
कांग्रेस को लगता है कि लखीमपुर खीरी हिंसा ने उनके लिए बड़ा मौका दे दिया है। पूरा मसला इलेक्ट्रॉल पॉलिटिक्स में कितना तब्दील होगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। ऐसे में लालू यादव से राहुल को मिले टिप्स काम के हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, जानिए कब कहां होगी वोटिंग
यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का नया अवतार, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल