Delhi: कालकाजी मंदिर में जागरण मंच ढहा, एक महिला की मौत
भगदड़ में 17 से ज्यादा लोग हुए घायल
Delhi: तड़के सुबह दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है. जहां कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान मंच गिरने से बडा हादसा हो गया. गिरे मंच की चपेट में आने से एक महिला की जहां मौत हो गयी वहीं 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात तकरीबन 12 बजे हुआ था. पुलिस में आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसके साथ पुलिस ने बताया कि, कालकाजी मंदिर में हर साल 26 जनवरी के दिन माता का जागरण किया जाता है. इसी के चलते 26 जनवरी से इस जागरण का आयोजन किया गया था. लेकिन बीते 27 जनवरी की रात तकरीबन 12 बजे के करीब जागरण में लोगों की संख्या अनुमान से कही अधिक हो गयी थी. इसी के दौरान जागरण के मंच पर भी आयोजकों और वीआईपीओं संख्या बढने मंच भार को संभाल नहीं पाया और मंच ढह गया है. मंच ढहने से घबराई भीड़ में भगदड़ मच गयी, जिस दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, वहीं 17 से अधिक लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि, जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हादसा, स्टेज गिरने से 1 की मौत, 17 लोग जख्मी#KalkajiMandir #DelhiNews pic.twitter.com/En8AtD7SIb
— PRIYA RANA (@priyarana3101) January 28, 2024
मशहूर गायक बी प्राक को देखने पहुंची थी भीड़
जानकारी के मुताबिक, कालकाजी मंदिर में आयोजित जागरण में 27 जनवरी को मशहूर गायक बी प्राक को आमंत्रित किया गया था, जिन्हें सुनने और देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गयी थी. वहीं मीडिया से बात करते हुए गायक बी प्राक ने बताया कि, ”मैं कालकाजी मंदिर के जागरण में गया था. वहां हुए हादसे में कई सारे लोगों को चोट आई है, मैं आशा करता हूं कि, जिन्हें चोट लगी है वे जल्दी ही ठीक हो जाए. साथ ही कहा कि, मैनेजर को लोगों का भीड़ का ध्यान रखना चाहिए था.”
Update कालकाजी मंदिर हादसा
पुलिस ने धारा 337/304ए/188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की
महंत परिषर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया,जो पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है पुलिस का कहना है: कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी हालाँकि, कानून व्यवस्था बनाए… https://t.co/2y4tRacT5p pic.twitter.com/DFQnBCW6DX
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 28, 2024
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘ये जागरण 26 साल से हो रहा था. लेकिन अब आयोजकों ने इस जागरण का दायरा बढ़ाया था.जागरण एक निजी घटना थी, जिसमें अयोजकों ने भीड़ को नियंत्रित किया. कानून व्यवस्था के लिए ही पुलिस लगाई जाती है, इस जागरण के लिए एक कंपनी एडिशनल बल की मांग की गई.’
Also Read: Mann Ki Baat: नए साल का पहला ”मन की बात” कार्यक्रम आज, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
”आयोजन को लेकर नहीं ली गयी थी अनुमति”
इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, लेकिन कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 337/304 ए/188 के तहत आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक जांच शुरू कर दी है.