दिल्ली HC में चला Kapil Mishra का वीडियो, भीड़ को भड़काने का आरोप
हाईकोर्ट ने कहा कि उस पुलिस अधिकारी की पहचान की जाए, जो भाषण के वक्त कपिल मिश्रा के बगल में खड़े थे।
दिल्ली हाईकोर्ट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा की भड़काऊ वीडियो चलाई गई। ये तब हुआ, जब एसजी तुषार मेहता और पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वीडियो को नहीं देखा है।
हाईकोर्ट ने कहा कि उस पुलिस अधिकारी की पहचान की जाए, जो भाषण के वक्त कपिल मिश्रा के बगल में खड़े थे।
जब पुलिस अधिकारी ने कपिल मिश्रा की वीडियो देखने से इंकार किया तो जस्टिस मुरलीधर ने हैरानी जताते हुए कहा- ‘आपके दफ्तर में इतने टीवी है। कोई जिम्मेदार पुलिस अधिकारी कैसे कह सकता है कि उसने उस वीडियो को नहीं देखा। मैं दिल्ली पुलिस के काम के तरीके से हतप्रभ हूं।’
कपिल मिश्रा के भाषण पर उठे विवाद-
उत्तर पूर्व दिल्ली के मौजपुर चौक पर सीएए के समर्थन में भीड़ को संबोधित करते हुए दिये गये अपने भाषण पर उठे विवाद के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि वह सच बोलने पर अपने खिलाफ चलाये जा रहे नफरत वाले अभियान से डरते नहीं हैं और कानून का समर्थन कर रहे हैं।
पूर्व आप विधायक और हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से भाजपा के टिकट पर हार चुके मिश्रा ने रविवार को जाफराबाद इलाके के मौजपुर चौक में सीएए के समर्थन में सभा को संबोधित किया था जिसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरू हुईं।
यह भी पढ़ें: CAA का समर्थन करके अपराध नहीं किया : कपिल मिश्रा
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : अब तक 11 मौतें, अफवाहों पर ध्यान न देने की पुलिस की अपील