दिल्ली का हाउन्टेड प्लेस अब पर्यटकों की आँखों मे
दिल्ली में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से अब युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली में अनेक ऐसे जगह हैं जो हांटेड प्लेस के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से ऐसे जगहों पर हांटेड वॉक का आयोजन किया जा रहा है जो दिल्ली में बेहद चर्चित हैं. मिली जानकारी के अनुसार आज से दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित मालचा महल पर पर्यटकों के सफर को रोचक बनाने के लिए हॉन्टेड हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है .
राजस्व और रोजगार को बढ़ावा देना उद्देश्य
टूरिस्ट इनफॉरमेशन ऑफीसर अतुल पांडे ने बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और राजस्व वृद्धि के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है . देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक दिल्ली आते हैं लेकिन ज्यादातर पर्यटक राजधानी के चुनिंदा जगह इंडिया गेट जंतर मंतर लाल किला लोटस टेंपल पर भ्रमण कर अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होते हैं. दिल्ली से भारी संख्या में पर्यटक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान गुजरात और दक्षिण भारत के लिए जाते हैं लेकिन अब हमारी प्राथमिकता है कि इन पर्यटकों को दिल्ली के इन चुनिंदा जगहों के अलावा और भी जगह पर भ्रमण कराया जाए जिससे इनका सफर बेहद रोमांचक हो और पर्यटक दिल्ली में ज्यादा दिनों तक रुक सके.
Also Read: केरल मे वंदे भारत हिट! हुई इतने करोड़ की कमाई
आज शाम होगा हांटेड हेरिटेज वॉक का आयोजन
हांटेड हेरिटेज वॉक आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए अतुल पांडे ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक दिल्ली के मालचा महल में हॉन्टेड वाक का आयोजन किया जाएगा. यह आज से प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित होगा, जिसमें हम भारी से भारी संख्या में पर्यटकों के आने की अपील करते हैं. यहां पर्यटकों की सुरक्षा और सफर को बेहद यादगार बनाने के लिए हम पूरी तरह से तत्पर हैं.