दिल्ली सरकार जल्द देगी पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेसलिंग हाल

0

दिल्ली में चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा पहुंचा है. उसी को देखते हुए अब दिल्ली की आम आदमी सरकार द्वारा राजधानी व आसपास क्षेत्रों के पहलवानों को बहुत जल्द एक बड़ा तोहफा दिया जाने वाला है. ओलंपिक हो या हो एशियन गेम्स हर जगह भारतीय पहलवानों का दबदबा देखने को मिलता है, जिसमे से ज्यादातर लोग हरियाणा से भाग लेते हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेसलिंग हॉल तैयार किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. इस रेसलिंग हाल में दिल्ली के नजफगढ़ व हरियाणा क्षेत्र से आने वाले पहलवानों को कुश्ती की तैयारी करने का अवसर मिलेगा.

मंत्री ने लिया जगहें का जायजा…

दिल्ली के नजफगढ में स्थित मित्राऊँ गांव में एक अंतरराष्ट्रीय दर्जे का रेसलिंग हाल को तैयार किया जा रहा है. जिसके अंदर पहलवानों हर तरह की सुविधा के साथ-साथ अपनी कुश्ती की तैयारी कर सकेंगे. दिल्ली के परिवहन मंत्री कौशल गहलोत ने और उनके अधिकारियों के साथ तैयार हो रहे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि- हर तरह की सुविधा को देखते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में इस रेसलिंग हाल को तैयार किया जा रहा है जहां नजफगढ़ के साथ साथ हरियाणा के पहलवानों को भी कुश्ती की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचा पहलवानों का प्रदर्शन…

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप का मामला अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहुंच चुका है. इसी मामले में कुश्ती खेल से जुड़े दुनिया की सर्वोच्च संस्था UWW ने बीते दिनों पहलवानों पर हुई कार्रवाई पर निंदा की है और भारतीय कुश्ती संघ को संस्था से बर्खास्त करने की धमकी भी दी है. इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा पहलवानों का खुलकर समर्थन किया गया. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कैबिनेट मंत्रियों ने जंतर मंतर पर जाकर भारतीय पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा जताया.

Also  Read: साक्षी हत्याकांड को लेकर JNU छात्रों की मांग, दोषियों को मिले ऐसी सजा जो नजीर बने

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More