दिल्ली : ताज एक्सप्रेस ट्रेन के 4 डिब्बों में लगी आग, मची अफरातफरी
दमकल की आठ गाड़ियां रवाना, अभी किसी के हताहत की नही है सूच
Delhi: दक्षिण- पूर्वी दिल्ली के सरिता बिहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के 4 डिब्बों में आग लग गई. रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना करीब शाम 5 बजे मिली. डीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जानकारी पर दमकल की 8 गाड़ियों को भेजा गया है. अभी आग बुझाने का कार्य जारी है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हाल में लगी थी गोदान एक्सप्रेस में आग…
बता दें कि अभी हाल में ही मुंबई से गोरखपुर जानेवाली गोदान एक्सप्रेस में आग लगी थी. ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी. इस दौरान गोदान एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे के लगेज में आग लग गई थी.
आग लगने के बाद दूसरे लगेज डिब्बों को किया गया अलग…
बता दें कि ताज एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन के बाकी हिस्सों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया गया. गानीमत है कि आग यात्री बोगी में नहीं लगी थी. कहा जा रहा है कि यदि आग यात्री बोगी में लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
गर्मी के कारण बदली बीएचयू के सेमेस्टर एक्जाम की टाईमिंग
लेट से रवाना हुई थी ट्रेन…
ताज एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय सुबह 6.55 बजे के स्थान पर 8.30 घंटे की देरी से दोपहर 3.28 बजे रवाना हुई थी. ट्रेन जब 4.09 बजे ओखला स्टेशन पार कर रही थी तो इसी बीच ट्रेन के डी-3 कोच में आग लग गई. इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई.
यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और लगेज छोड़कर ट्रेन से उतर गए. आग इतनी विकराल थी कि 10 मिनट के भीतर ट्रेन के डी-2, डी-3 और डी-4 कोच धूं-धूंकर जलने लगे. ट्रेन में मौजूद टिकट चेकिंग स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन, भड़की आग के सामने उनका प्रयास असफल रहा.