दिल्ली: खाकी को शर्मसार करता दारोगा, 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेता हुआ गिरफ्तार
सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विनय कुमार यादव नामक इस सब इंस्पेक्टर को 1 लाख 20 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया। विनय ओल्ड सीलमपुर चौकी का इंचार्ज है।
also read : सोनू पंजाबन के सेक्स रैकेट में हैं कॉलेज की कई लड़कियां
एक शख्स ने अवैध कंस्ट्रक्शन की शिकायत
सूत्रों के अनुसार एक शख्स ने अवैध कंस्ट्रक्शन की शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन विनय ने उस पर बेवजह शिकायत करने और बिल्डरों से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उसे ही गिरफ्तार करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि विनय ने उस शख्स से 5 लाख रुपये की घूस मांगी, लेकिन बाद में वह 2 लाख रुपये लेने के लिए तैयार हो गया।
also read : दिव्यांग हैं ये IAS अफसर, काम में गलती निकालो तो जानें
1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
उस शख्स ने इस बात की जानकारी सीबीआई को दे दी और सीबीआई ने पहली किस्त के तौर पर विनय को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त आरोपी पुलिसकर्मी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दौड़कर दबोच लिया गया। सीबीआई की टीम आरोपी पुलिसकर्मी के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है। यह भी आरोप है कि जो आदमी अवैध कंस्ट्रक्शन कर रहा था, वह विनय का दोस्त है।