पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार तेज होती जा रही है। हर दिन लगभग तीन हजार नये मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही है। यहां कैट्स एंलुबेंस सेवा के लक्ष्मी नगर ऑफिस में 45 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक साथ कोरोना के 45 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। ऑफिस में 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ है जिसमें से 45 में वायरस की पुष्टि हुई है। लोगों का मानना है कि यह बेहद लापरवाही का मामला है।
24 घंटों में 448 नए मामले-
कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है। चौंकाने की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 6 हजार तक पहुंचने वाली है। पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है।
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर राष्ट्रीय स्तर के औसत से दोगुना हो चुकी है। पहले 60 दिनों में राजधानी में 3515 संक्रमित मिले थे, जबकि बीते छह दिन में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: क्यों बनाया गया दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए अलग कब्रिस्तान?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]