अरविंद केजरीवाल का होगा कोरोना टेस्ट, खांसी-बुखार की शिकायत
दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इसकी आंच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचती दिख रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आज उनका कोरोना टेस्ट होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में खांसी, गले में खराश व सूजन और बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं। उनमें बुखार के साथ ये सारे लक्षण रविवार से दिख रहे हैं। उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर रखा है। एक सूत्र ने कहा, बुखार आने के बाद उन्होंने रविवार दोपहर से अपनी सारी बैठकें रद्द कर दीं और खुद को घर में आइसोलेट कर दिया।
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी-
दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 62 और रोगियों की संख्या जारी की है। सोमवार को 62 लोगों की मृत्यु का आंकड़ा जारी होने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 874 हो गई है।
इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1007 नए मामले आए हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई। इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, खुद को किया आइसोलेट
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी सलाह, बढ़ा दो लॉकडाउन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]