SC से केजरीवाल को झटका, नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली तारीख…

0

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के कथित मामले में केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब 23 अगस्त को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने यह कहते हुए अगली तारीख दे दी कि दूसरे पक्ष को भी सुना जाएगा.

दरअसल, केजरीवाल ने सीबीआई के गिरफ्तारी को लेकर चुनौती दी थी. उन्होंने 5 अगस्त के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इससे पहले उच्च न्यायालय ने सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही जमानत के लिए निचली अदालत में जाने को कहा था.

ED मामले में मिल चुकी है जमानत…

बता दें कि, केजरीवाल को ED मामले में 12 जुलाई को जमानत मिल चुकी है लेकिन CBI की गिरफ्त में होने के चलते अभी तक जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं. इसमें उन्होंने माना था कि वे 90 दिन से ज़्यादा जेल में रह चुके हैं. हालांकि, इसी मामले में 26 जून को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल हिरासत में ही हैं.

क्या है शराब घोटाले का दावा…

बता दें कि केजरीवाल को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI ने उन्हें इसका मास्टर माइंड बताया था. कहा गया है कि दिल्ली में जो 2021 और 2022 में में शराब नीति लागू की गई थी, उसमें शराब व्यापारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया था और बदले में उनसे रिश्वत ली गई थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को झूठा केस करार दिया है.

ALSO READ: IIT BHU में अवकाश और सैलरी का ब्यौरा अब ’समर्थ पोर्टल’ पर

कोर्ट में नहीं चली मनीष सिसोदिया वाली दलील…

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत वाली दलील दी गई थी जो कोर्ट में नहीं चल सकी. केजरीवाल के वकील ने कहा कि हमें इस मामले में तीन बार जमानत मिल चुकी है,जिसमें सेक्शन 45 भी शामिल है. सिंधवी ने अलग-अलग कोर्ट से मिल चुकी जमानत का हवाला दिया लेकिन SC ने फिलहाल उन्हें जमानत नहीं दी.

ALSO READ: Bangladesh: मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस, मरहम लगाने की कोशिश…

23 अगस्त को अगली सुनवाई…

कोर्ट में सुनवाई न होने के बाद केजरीवाल के वकील ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई होनी चाहिए. इसे सुनवाई के लिए अगले सप्ताह सूचीबद्ध किया जाना चाहिए जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 तारिख निर्धारित की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More