दिल्ली CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, खुद को किया आइसोलेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत सोमवार को अचानक से खराब हो गई है, जिसके चलते वह सावधानी का पूरा ध्यान रखते हुए कोविड-19 की जांच करवाएंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है।
सीएम की तबीयत खराब होने के चलते दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई और सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की। उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
लगातार बढ़ रहे मामले-
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का दैनिक आंकड़ा सोमवार तक 9 हजार 983 रहा, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.56 लाख से अधिक हो गई है।
बात करे अगर पिछले 24 घंटों की तो 206 नई मौतों के साथ ही कोरोनावायरस के मामलों की संख्या भी 9 हजार 983 के दैनिक आंकड़े के साथ बढ़कर 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप-
दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है। पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को था भरोसा, गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी सलाह, बढ़ा दो लॉकडाउन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]