केजरीवाल का PM पर बड़ा आरोप, कहा- ‘मोदी जी मरवाना चाहते हैं मुझे’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें मरवाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी हत्या पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह की जाएगी।

सोमवार को आप प्रमुख ने एक और बयान देते हुए कहा, ‘मेरी हत्या मेरा PSO नहीं, मोदी जी करवाना चाहते हैं।’

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख अ​रविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भाजपा को रिपोर्ट करते हैं।

उन्होंने कहा था, “एक दिन मेरे पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) द्वारा इंदिरा गांधी की तरह मेरी हत्या कर दी जाएगी।”

भाजपा नेता विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल को उनकी पसंद का निजी सुरक्षा अधिकारी होने का सुझाव दिया था। इसका जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जो मुझे मारना चाहते हैं, मेरे पीएसओ नहीं।

जब सरेराह हुआ था केजरीवाल पर हमला-

इस महीने की शुरुआत में, शनिवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था।

अरविंद केजरीवाल को उस समय थप्पड़ मारा गया जब वह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में रोड शो कर रहे थे।

लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति अरविंद केजरीवाल की खुली जीप पर चढ़ा और दिल्ली के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को डर, ‘इंदिरा गांधी की तरह मेरी भी हो सकती है हत्‍या’

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर v/s आप: मतदान से दो दिन पहले राजनीति छोड़ने की चुनौती

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)