आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भाजपा के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, जहाँ पहले दोनों दलों ने एक दूसरे का घोषणा पत्र जला दिया। वहीं अब सीएम केजरीवाल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हो गुंडा बताते हुए ‘आप’ के कॉल सेंटरों को बंद करवाने के लिए दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आप के कॉल सेंटरों को दिल्ली पुलिस पर दबाव देकर बंद करवाने का आरोप:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज अमित शाह पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ‘अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो?’
अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो? https://t.co/gua6xeIUWZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ट्वीट पर अरविन्द केजरीवाल को इसलिए नहीं किया टैग…
पीएम मोदी के मतदाता जागरूकता अपील को बताया झूठ:
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी की मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर की गयी अपील को झूठा बताया और लिखा, प्रधानमंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए
प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए https://t.co/ytHvXYtBuy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
पूछा, क्या ऐसे चुनाव लड़ोगे?
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि आज सुबह उनके दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कीं रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो। इसी के साथ शाह से सवाल किया कि क्या ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ़्तार करो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)