Tulip Festival से गुलजार हुई दिल्ली, देखें एक झलक

0

Tulip Festival: दिल्ली के चाणक्यपुरी शांतिपथ पर ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू हो चुका है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) भी इस साल 10 फरवरी से इस फेस्टिवल का आयोजन किया है. यह फेस्टिवल 10 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाला है, साथ ही इसका समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपको इस सुंदरता को एक बार देखना चाहिए. आइए देखतें है फेस्टिवल की एक फलक…..

फेस्टिवल में इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


फेस्टिवल में ट्यूलिप वॉक, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और ट्यूलिप इंडो-डच संगीत कार्यक्रम भी होंगे.

2 लाख से ज्यादा ट्यूलिप की खूबसूरती से सजा फेस्टिवल


इस उत्सव के लिए हॉलैंड से दो लाख से अधिक ट्यूलिप बल्ब दिल्ली लाए गए, जो अब खिल चुके हैं और शांतिपथ की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं.

दिल्ली के इन स्थानों पर लगाए गए फूल


NMDC ने शांति पथ, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क और कई प्रमुख गोलचक्कर पार्कों में ट्यूलिप फूल लगाए हैं. इसके अलावा, उपराष्ट्रपति के बंगले के आसपास, सरदार पटेल मार्ग और 11 मूर्ति मार्ग फर पर रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं.

फेस्टिवल मिल रही फ्री एंट्री


दिल्ली की इस खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए चाणक्यपुरी, शांतिपथ भी जा सकते हैं. इस उत्सव में एंट्री फ्री है.

Also Read: Valentines Day 2024: लखनऊ के पांच सबसे रोमांटिक स्थान…

ऐसे ले प्रतियोगिता में भाग


NDMc की वेबसाइट पर जाकर इस लिंक पर क्लिक करें: www.ndmc.gov.in/pdf/tulip_festival_ अगर आप इस फेस्टिवल में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं।आप 2024.pdf में इससे जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More