दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नई सीट का भी ऐलान किया गया है. मनीष सिसोदिया जो अब तक पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आए थे, इस बार जंगपुरा सीट से मैदान में उतरेंगे. उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज से अब अवध ओझा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. यह बदलाव पार्टी की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
दूसरी सूची के प्रमुख नाम
AAP की दूसरी सूची में कुल 20 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. इनमें मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और गांधीनगर से नवीन चौधरी को टिकट दिया गया है. हालांकि, कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. उदाहरण के तौर पर मौजूदा विधायक हाजी यूनूस को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया.
इस सूची को जारी करने से पहले पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई. बैठक में आतिशी, दुर्गेश पाठक, मनीष सिसोदिया और इमरान हुसैन जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और इसमें उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई. पार्टी ने इससे पहले 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. उस सूची में तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया था.
बीजेपी और कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट
पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस से आए छह नए चेहरों को भी मौका दिया. इस फैसले को नई रणनीति के तहत देखा जा रहा है, जिसमें नए और प्रभावशाली उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है. AAP ने पहली सूची में बीजेपी से आए ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा को उम्मीदवार बनाया था. इसमें ब्रह्म सिंह छतरपुर सीट से, बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर सीट से और अनिल झा एक अन्य महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ेंगे. इन नेताओं ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इसके अलावा, कांग्रेस से आए वीर सिंह धींगान, जुबैर चौधरी और सुमेश शौकीन को भी टिकट दिया गया है. मटियाला सीट पर मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस से आए सुमेश शौकीन को मौका दिया गया है.
Also Read: ‘आजकल जय श्रीराम का उपयोग लिंचिंग के लिए…’- इल्तिजा मुफ्ती
वर्तमान विधायकों के टिकट कटने की प्रक्रिया
AAP ने अपनी नई सूची में कुछ पुराने चेहरों को रिप्लेस किया है. इससे पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह केवल उन्हीं नेताओं को टिकट देगी, जिनकी जीत की संभावना अधिक है. मौजूदा विधायकों की जगह नए और प्रभावशाली उम्मीदवारों को मौका देने का फैसला पार्टी की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है. आम आदमी पार्टी के ये बदलाव आगामी चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए किए गए हैं. सत्तारूढ़ दल ने अपने टिकट वितरण में इस बार अधिक सतर्कता बरती है और विपक्षी दलों से आए नेताओं को भी प्राथमिकता दी है.