दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्‍मान‍ित होंगी आशा पारेख, जानिये उनका फिल्मी करियर

अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को 30 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 52वें दादा साहेब फाल्के सम्मान की घोषणा करने के साथ ही यह जानकारी भी दी कि आशा पारेख को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें इस सम्मान से नवाजेंगी. अनुराग ठाकुर ने बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस आशा पारेख को इस सम्मान के लिए चुने जाने को गौरवपूर्ण बताया.

आशा पारेख का करियर…

‘दिल देके देखो’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘कटी पतंग’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘आया सावन झूम के’, ‘आन मिलो सजना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग करने वाली आशा पारेख ने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की. आशा पारेख ने महज 10 साल की उम्र में फिल्‍मों में काम करना शुरू क‍िया था. आशा पारेख 75 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कलाकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर वह पिछले कई दशकों से सक्रिय हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस ‘दिल देके देखो’ उनकी पहली फिल्म थी.

मिल चुका है पद्मश्री सम्मान…

मनोरंजन के क्षेत्र में आशा पारेख के योगदान के लिए उन्हें कई और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. भारत सरकार ने साल 1992 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया है. आशा पारेख साल 1998 से लेकर 2001 तक सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. आशा पारेख को इस सम्मान के लिए चुने जाने का फैसला पांच सदस्यीय ज्यूरी ने किया. इसमें आशा भोंसले, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लन, टीएस नागभरना और उदित नारायण शामिल थे.