दिल्ली में हुआ दुमका जैसा कृत्य, छात्रा के बात न करने पर अमानत अली ने मारी गोली, 1 साल से कर रहा था परेशान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर झारखंड के दुमका की तरह ही घटना हुई है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 11वीं कक्षा की छात्रा द्वारा अमानत अली नाम के शख्स से बात न करने पर उसे गोली मार दी. अस्पताल में छात्रा का इलाज चल रहा है. ये घटना 25 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद आरोपी अमानत अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमानत अली पिछले 4-5 महीने से सोशल मीडिया पर छात्रा को परेशान कर रहा था. जिससे छात्रा क्षुब्ध थी.
पुलिस पूछताछ में अमानत अली ने बताया कि सोशल मीडिया पर बात करने से नाराज होने पर उसने छात्रा की जान लेने का फैसला कर लिया और अपने साथी बॉबी और पवन से संपर्क किया. बता दें घटना के समय पीड़ित छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक कर गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल छात्रा को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
#UPDATE | Delhi Police arrested stalker Amanat Ali who attempted to kill a teenager girl by firing bullets at her in South Delhi's Sangam Vihar on 25 Aug
He was in touch with the victim girl through social media & was continuously stalking her for the last 4-5 months https://t.co/PHXETxq3t6 pic.twitter.com/98PmIdqklc
— ANI (@ANI) September 1, 2022
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा गली नंबर 6 ए, ई-ब्लॉक में रहती है. वह अपने भाई के साथ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और 11वीं कक्षा की छात्रा है. 25 अगस्त को दोपहर में छात्रा अपनी मां व छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी. जब वह बी-ब्लाक में मकान नंबर 15 के सामने पहुंची तो तभी दो युवक पैदल आए और उसे पीछे से गोली मार दी. छात्रा वहीं गिर गई. आरोपी युवक कुछ दूरी पर खड़ी बाइक से फरार हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला अमानत अली नाम का युवक एक साल से परेशान कर रहा था.
बता दें झारखंड के दुमका में भी ऐसा मामला हुआ. यहां 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता ने सिरफिरे शाहरुख़ हुसैन से बात करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आरोपी शाहरुख़ ने सोते समय उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान पीड़ित छात्रा की मौत हो गई थी. आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.