चीनी एप डिलीट करने पर मिलेगा ये ईनाम !
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बहराइच से भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल ने घोषणा की है कि वह उन सभी लोगों को मुफ्त फेस मास्क देंगी, जिन्होंने चीनी एप्स को डिलीट किया है। भारत ने 29 जून को राष्ट्रीय सुरक्षा मद्देनजर 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया।
अनुपमा ने कहा, “देश में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद, मैंने इन एप्स को डिलीट करने वालों के लिए मुफ्त में फेस मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया है।” अभियान पार्टी की स्थानीय महिला मोर्चा इकाई की मदद से चलाया जा रहा है।
अनुपमा जायसवाल योगी आदित्यनाथ सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री रह चुकी हैं। पिछले साल हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था।
बता दें कि भारत सरकार ने चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर चीन को एक बड़ा झटका दिया है, जिसमें टिक-टॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, वीवा वीडियो, शेयरइट, क्लब फैक्टरी, हेलो आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में चाइनीज खाने का विरोध
यह भी पढ़ें: गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, 59 एप पर लगा प्रतिबंध
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]