बच्चों को आज भी है बैग और ड्रेस का इंतजार

0

एक जुलाई से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं।  नए सेशन की शुरुआत भी हो गई है।  लेकिन इस नई शुरुआत में बच्चों को नए बैग और जूते मिलना मुश्किल है। दरअसल राज्य सरकार की तरफ से 1.80 करोड़ स्कूल बैग प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में बांटे जाने थे लेकिन सप्लायर्स अभी इस बैग को तैयार नहीं कर सके हैं।

नया सेशन शुरु, नहीं बंट पाया बैग और स्कूल ड्रेस

ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी बैग और कैनवास जूते वितरण करने में कुछ समय और लग सकता है। इसी समय ये बात भी हो रही थी कि वर्तमान सरकार पिछली अखिलेश सरकार के वक्त तैयार किए गए स्कूल बैग बंटवा सकती है लेकिन योगी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने इससे इंकार कर दिया है।

सरकार का दावा, जल्द होगा ड्रेस और बैग का वितरण

सरकार का कहना है कि जब हमने नए बैगों के लिए टेंडर फाइनल कर दिया है और जल्द ही नए स्कूल बैग देंगे तो पुराने स्कूल बैग की बात करना बेइमानी है। मालूम हो कि अखिलेश सरकार के समय तैयार किए गए 14 लाख स्कूल बैग अभी बचे हुए थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो बनी हुई है और इनकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए है।

19 जून को सरकार की ई-टेंडर प्रक्रिया समाप्त हुई थी

19 जून को सरकार की ई- टेंडर प्रक्रिया समाप्त हुई थी। अब नए बैगों का हुलिया बदला हुआ होगा। जहां पिछली सरकार के बस्तों की फ्रंट पॉकेट का रंग हरा था वहीं अब रंग बदलकर नारंगी हो जाएगा। साथ ही इसमें एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी होगी।

यूनिफॉर्म का कलर भी बदला है

योगी सरकार ने इससे पहले प्राइमरी स्कूल की यूनिफॉर्म बदलने का भी फैसला किया था। अब नई ड्रेस में भूरे रंग का फुल ट्राउजर और  स्कर्ट और गुलाबी रंग की चेक पैटर्न में भूरे रंग के कॉलर वाली शर्ट होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More