डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक, रक्षामंत्री ने कहा- जल्द सामान्य होगी
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है। वेबसाइट के होम पेज पर चीनी शब्द दिखाई दे रहा है। वेबसाइट को ओपन करने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है। पेज खुलने में भी काफी समय लग रहा है। हालांकि पेज खुलने पर Error के साथ एक लाइन में मेसेज दिखाई दे रहा है, ‘वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।’
वेबसाइट पर दिख रहा चीनी शब्द
आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट पर दिखाई दे रहा चीनी कैरक्टर है। ऐसे में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। वेबसाइट पर दिखाई दे रहे चीनी शब्द का मतलब ‘होम’ बताया जा रहा है।
Also Read : जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज
इस बीच, रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि MoD वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुछ देर बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘MoD वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वेबसाइट जल्द ही सामान्य हो जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।’
चीनी हैकर्स का हाथ होने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी शब्द नजर आना इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर्स इसमें शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है। यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।
नवभारत टाइम्स