पत्रकार नहीं दलाल है Deepak Chaurasia – सपा
सपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे टीवी एंकर
Deepak Chaurasia controversy : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मशहूर चेहरों में शूमार पत्रकार और एंकर दीपक चौरसिया एक बार फिर विवादों में आ गये हैं. दीपक चौरसिया को कुछ लोग बेबाकी से सवाल करने और खुलकर बोलने पर जहां पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग उनके इसी अंदाज पर उनसे खफा रहते हैं. कुछ ऐसे ही अंदाज के चलते वे समाजवादी पार्टी को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दीपक चौरसिया की ट्रोलिंग भी की जा रही है.
जाने क्या पूरा मामला…
दरअसल, जी न्यूज पर एक डिबेट कार्यक्रम ताल ठोकर कर के दौरान दीपक चौरसिया ने समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए सपा पार्टी के नेता पर निशाना साधा. कहा कि, ”ये समाजवादी नहीं है, नमाज वादी हैं”. दीपक चौरसिया की इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्हें आडे हाथ लेना शुरू कर दिया. इसके साथ उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है.
हम भी कहते हैं दीपक चौरसिया पत्रकार नही दलाल है ..pic.twitter.com/wYHaxV4wJg
— Kavish Aziz (@azizkavish) December 29, 2023
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
दीपक चौरसिया की सपा को लेकर की गयी इस टिप्पणी पर सपा समर्थकों का गुस्सा फूटा है. इसके चलते एक यूजर्स ने लिखा कि, ”आज एक वीडियो में देखा कि ये समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी बोल रहे थे. अब तो ये दिखावा भी पत्रकार वाला नहीं करते, सीधे सीधे BJP के प्रवक्ता का रोल निभा रहे हैं और तो और BJP के प्रवक्ता भी इनके कितना नहीं गिरते. मगर इन्होंने तो गिरने में रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है.” वही एक यूजर्स ने लिखा कि, ”दीपक चौरसिया दिन रात दलाली करने वाले, दारू पी के शो करने वाले लोग समाजवादी पार्टी को बुरा भला कहने लगे हैं.” एक और यूजर ने लिखा कि,दीपक चौरसिया जैसे दो कौड़ी के पत्रकारों का वहिष्कार सभी विपक्षी दलों को करना चाहिए..!”
इन विवादों में पहले भी सुर्खियों में रहे है दीपक चौरसिया
नवंबर 2013 में एक मीडिया सरकार स्टिंग ऑपरेशन हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं को लैंड डालस जैसे आर्थिक मुद्दों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया था. पार्टी ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि, वीडियो फर्जी है और यह कानून के मॉडल कोड का उल्लंघन है. पार्टी ने यह भी कहा कि, सरकार और अन्य टीवी चैनल्स पर झूठ बोलने के लिए मीडिया पर मुकदमा दर्ज करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने दीपक चौरसिया पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.
Also Read : Journalist Honored : मालवीय जयंती पर पत्रकार हुए सम्मानित
कौन है दीपक चौरसिया
इंदौर के सेंधवा में जन्में दीपक चौरसिया ने नई दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है, वे शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होने आज तक से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. इसके बाद २००३ में उन्होंने सहायक संपादक के तौर पर डीडी न्यूज़ में काम की शुरुआत की और जुलाई 2004 में वे आजतक वापस आ गए. आज तक टीवी टुडे नेटवर्क का मुख्य न्यूज़ चैनल है, इसके बाद दीपक स्टार न्यूज़ में शामिल हुए जो बाद में ABP न्यूज़ बदल गया. दीपक ने जनवरी 2013 में मुख्य संपादक के तौर पर इंडिया न्यूज़ का हिस्सा बन रहे और वर्तमान समय में वे जी न्यूज से जुड़े हुए हैं.