लाल किला कांड का ‘गुनहगार’ दीप सिद्धू अरेस्ट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा
26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा में आरोपी एक्टर से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
दीप सिद्धू को 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा के मास्टमाइंड बताया जा रहा है। 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा के बाद तीन फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे।26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार था। हालांकि दीप के अलावा पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी लापता हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है।
यह भी पढ़ें: दीप सिद्धू का नया वीडियो आया सामने, सनी देओल पर लगाया धोखा देने का आरोप
यह भी पढ़ें: किसान महापंचायत के दौरान अचानक टूटा मंच, नीचे गिरे किसान नेता राकेश टिकैत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]