Gyanvapi : सर्वे रिपोर्ट पर फैसला टला, सुनवाई कल

0

ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक हो या नहीं इस पर गुरूवार को भी फैसला नही आ सका. जिला जज की अदालत ने अब इस मामले में पांच जनवरी की तिथि निर्धारित की है. गौरतलब है कि तीन जनवरी को सुनवाई के बाद अदालत ने फैसले के लिए चार जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. ज्ञानवापी-शृंगार गौरी विवाद से सम्बंधित इस मुकदमे की वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट पर देशभर की नजर है.

Also Read : IIT BHU : अब कांग्रेस नेत्रियों ने भेजी भाजपा के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां

बुधवार को एएसआई ने अदालत में आवेदन देकर कहा था कि चार सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाय. इलाहबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 1991 के लंबित वाद लार्ड विश्वेश्वर मामले में भी सर्वें रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. ऐसे में द्वितीय प्रति तैयार करने में समय लगेगा. इसलिए समय दिया जाय और रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाय.

ASI ने दाखिल की है दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट 

बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है. इस रिपोर्ट की मांग हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों ने की थी. हिंदू पक्ष ने रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया था. मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले आपत्ति जताई और फिर ईमेल आईडी देकर रिपोर्ट मांगी. अनुरोध किया कि शपथ पत्र लेने के बाद ही सर्वे रिपोर्ट दी जाय. यह सुनिश्चित हो कि सर्वे की रिपोर्ट लीक नहीं होगी. मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग भी की थी. उधर, हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई छह माह में पूरी करने का आदेश दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More