पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मौत, CM ने जताया अफसोस
सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से भरी एक बस सोमवार तड़के वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पलट गई। हादसे में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। घटना के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर अभ्यर्थी की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए अन्य घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को संभव इंतजाम कराने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना में घायल परीक्षार्थियों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 18, 2018
बता दें कि इलाहाबाद से वाराणसी की ओर आ रही बस मिर्जामुराद के बिहड़ा क्षेत्र में पलट गई। हादसे में मोहम्मद आसिफ नामक अभ्यर्थी की मौत हो गई। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
गौरतलब है कि सूबे की योगी सरकार की पहली सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है। करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे।
वाराणसी जोन में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी
आज होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी वाराणसी जोन में शामिल होंगे। यहां चार पालियों में 5.69 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ जोन है, जहां लगभग चार लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली बार 24 सीरीज में प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)