भदोही में तैनात सिपाही का शव रेलवे ट्रैक के पास देर रात मिला
भदोही जिले के कोइरौना थाना में तैनात सिपाही का शव रेलवे ट्रैक के पास देर रात पाया गया। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस के अधिकारी एकतरफा प्यार में इसे आत्महत्या बता रहे हैं।
पुलिस अधिकारियो के मुताबिक सिपाही थाने में तैनात एक महिला सिपाही से एकतरफा प्यार करता था।
जिसको लेकर कल रात आपस में कहासुनी हुई थी।
इसके बाद मृतक सिपाही ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है।
सिपाही का नाम है विनय कुमार कुरील
भदोही जिले के कोइरौना थाना में तैनात था सिपाही विनय कुमार कुरील। वह 2018 बैच का था।
बीती देर रात उसका शव सराय जगदीश रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के किनारे मिला था।
मामले में पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि सिपाही की मौत की वजह एकतरफा प्यार है।
भदोही के एसपी के मुताबिक सिपाही विनय थाने में तैनात एक महिला सिपाही से प्यार करता था।
कल रात साथी सिपाही के जन्मदिन की पार्टी में वह भी शामिल हुआ था।
पार्टी में शराब का भी सेवन किया
पार्टी में शराब का भी सेवन किया था। पार्टी खत्म होने के बाद जब महिला सिपाही जाने लगी तो वह उसके पीछे पीछे जाने लगा।
जिसे लेकर महिला सिपाही से कुछ कहासुनी भी हुई थी।
इसके बाद एक साथी उसे कमरे पर छोड़कर आया था। उसके बाद सिपाही विनय ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं इस मामले में सिपाही विनय के परिजन इसे आत्महत्या नहीं मान रहे हैं।
पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है और उन्होंने जाँच कराने की बात कही है।
पिता के अनुसार कल देर रात जन्मदिन की पार्टी के बाद कुछ न कुछ हुआ था।
उसके बाद उनके बेटे की मौत हुई है।
वहीं परिजनों के आरोपों को लेकर पुलिस का कहना है कि अगर परिजन जाँच की मांग करेंगे तो जाँच कराई जाएगी।
परिजन किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे
सिपाही विनय की मौत को लेकर पुलिस एकतरफा प्यार में आत्महत्या का दावा कर रही है।
वहीं परिजन किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं।
सच क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन पुलिस और परिजनों के दावों के बीच यह मामला अब उलझता दिख रहा है।