बनारस में सिगरा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर मिली है. बता दें कि सिगरा थाना क्षेत्र के स्वास्तिक सिटी सेंटर के बाहर मंगलावार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद स्वास्तिक सिटी सेंटर के पास ही उसके मृत शरीर को फेंक कर अपराधी फरार हो गये. आधी रात बीच सड़क युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
Also Read : घर बैठे किसान पा सकेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
पत्थर से कूचकर की गई हत्या
बता दें कि शव के पास ही खून से सने पत्थर पड़े थे जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक का सिर और चेहरा इन्हीं पत्थरों से कूचा गया है. हालांकि युवक की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने ऐसा अंदेशा लगाया है कि युवक विश्वविद्यालय का छात्र हो सकता है. मामले में आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाजे जा रहे हैं.
रात के करीब 1 बजे मिला शव
आसपास के लोगों के मुताबिक रात करीब 1:00 बजे स्वास्तिक सिटी सेंटर के बाहर वाली सड़क के किनारे लोगों को एक युवक का शव नजर आया. पहले तो लोगों को लगा कि कोई शराबी, शराब पीकर बेहोशी की हालत में लेटा है हालांकि पास जाकर देखा तो वह खून से लथपथ था. इसके कारण काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहले फैंटम की टीम पहुंची. बाद में थानेदार ने पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया. पुलिस को आसपास दो पत्थर भी मिले जिस पर खून लगा था. वहीं पुलिस युवक की पहचान और हत्या के पीछे के कारण के साथ-साथ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
कुछ घंटे पहले पीएम का गुजरा था काफिला
बता दें की वारदात से कुछ घंटे पहले ही पीएम मोदी का काफिला सिगरा से गुजरा था. पीएम मोदी और सीएम योगी सिगरा स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. उनके जाने के बाद भी कुछ देर तक पुलिस बल की तैनाती रही. ऐसे में लबे सड़क वारदात को अंजाम देकर अपराधियों के फरार हो जाने पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में कोई भी जवाब देने से बच रही है और वारदात के पहलुओं को तलाशने की बात कर रही है. सिगरा के एसओ के अनुसार जल्द ही मामले की सच्चाई का पता चलेगा. उन्होंने जानकारी दी कि पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.