लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर टकराए डीसीएम और पिकपक, 2 की मौत 8 घायल…

0

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर दर्दनाक दुर्घटना हुई है. इसमें लखनऊ से आगरा की ओर जा रही डीसीएम अचानक से बेलगाम हो गई, जिससे डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर जा गिरी. इसी दौरान आगरा से लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो की पिकअप से टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ है.

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि, यह हादसा डीसीएम चालक रमनदीप को नींद आने के कारण से हुआ है. दरअसल, लखनऊ से आगरा जा रहे डीसीएम चालक को सौरिख क्षेत्र में नींद आने लगी थी, फिर अचानक एक समय पर तेज नींद आ गयी और उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. जब गाड़ी अनियंत्रित हो गयी तो वह डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जा गिरी और उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही डीएमसी से टकरा गयी.

टक्कर में दो की मौत

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना में मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी लोगों को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि, घायलों में से दो-तीन की हालत नाजुक है. इससे मौत की संख्या और भी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है, पिकअप में सवार सभी लोग बिहार के सिवान के रहने वाले थे. यह सभी रोजी रोटी के लिए इन दिनों नोएडा में रहते थे. हादसे के समय वे सभी एक पिकअप में सवार होकर नोएडा से सीवान जा रहे थे.

पिता की मौत पर गांव जा रहा था परिवार

पुलिस ने सभी घायलों और मरने वालों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचित किया है. घायलों को पुलिस के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. बोलोरो पिकअप ड्राइवर का नाम राजा पुत्र दीनानाथ है, जो बिशनपुर गाँव, जिला सिवान बिहार में रहता है. उनके पिता की मृत्यु होने के बाद वे अपने पिकअप से गांव गए. गाड़ी में उनके साथ परिवार के ही दीपक दीपक पुत्र राजन, रामकांती पत्नी मुकेश, सुशीला पत्नी दीनानाथ, मुन्नू पुत्र धर्मेंद्र, रंजो देवी पत्नी राजन, यश पुत्र मुकेश, दीपू पुत्र राजन, मुकेश पुत्र दीनानाथ और अंश पुत्र मुकेश भी थे.

Also Read: Horoscope 15 July 2024: तुला, मेष और मीन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत… 

इन लोगों की हुई मौत

इस दुर्घटना में 25 वर्षीय मुन्नू और 60 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई है, बाकी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस दुर्घटना में डीसीएम चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएमउमाकांत तिवारी ने कहा कि, पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More