BHU में हुए लाठीचार्ज के विरोध में दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन
बनारस हिंदू विश्वविद्याल में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद देशभर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बीएचयू के छात्रों को देशभर के छात्र अपना समर्थन दे रहे हैं और घटना की निंदा करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूपी के साथ ही राजधानी दिल्ली में तमाम छात्र संगठनों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों ने निकाला मार्च
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज दयाल सिंह के छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान तमाम छात्रों ने छात्र एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला यह है कि गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब जब एक छात्रा अपने हॉस्टल की ओर जा रही थी तब कुछ लड़कों ने उस के साथ छेड़खानी की। छात्रा ने मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई मदद करने के लिए नहीं आया। छात्रा का कहना था कि थोड़ी ही दूर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को इस छेड़खानी से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। इस घटना के थोड़ी देर बाद कुछ छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल में धरने पर बैठ गईं। अगले दिन इन छात्राओं ने लंका गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पिछले तीन दिनों से छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी था। जिसके बाद शनिवार रात को जब वे कुलपति से मिलने के लिए निकलीं तब उनके ऊपर लाठी चार्ज हुआ जिसमें कई छात्राएं घायल हो गईं।
बीएचयू की एक छात्रा के मुताबिक शाम को कुलपति ने छात्रों को मिलने के लिए बुलाया था। रात 9 बजे के करीब 10 छात्रों से कुलपति से मिले। कुलपति ने छात्राओं को अपनी बात रखने के लिए कहा। छात्राओं ने कुलपति से यह अनुरोध किया कि वह खुद आकर महिला हॉस्टल के कांफ्रेंस रूम में उन्हें एड्रेस करें क्योंकि और भी छात्रायें इस प्रदर्शन में शामिल थीं। ऐसे में छात्राएं चाह रही थीं कि कुलपति सबको एड्रेस करे। कुलपति मान भी गए थे।
जब छात्रायें कांफ्रेंस रूम में कुलपति का इंतज़ार कर रही थीं तब कुलपति लॉज के सामने लाठी चार्ज की खबर आई। फिर लाठी चार्ज के डर से छात्राएं ने कांफ्रेंस रूम से निकल गईं। बाहर आकर उन्हें पता चला कि कई जगह लाठीचार्ज हुआ है। एक छात्रा ने बताया कि कई छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज हुआ है और पुलिस ने यह लाठी चार्ज किया है, जिसमें कई छात्रायें घायल भी हुई हैं। जिसके बाद से यह मामला आंदोलन का स्वरूप ले लिया और अब बीएचयू प्रशासन के लिए गले की फांश बन गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)