दाऊद की नई गर्लफ्रेंड ने भारत के खिलाफ उगला जहर…
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उसकी नई गर्लफ्रेंड सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि दाऊद की नई गर्लफ्रेंड का नाम महविश हयात है।
कौन है दाऊद की गर्लफ्रेंड-
महविश हयात दाऊद इब्राहिम से 27 साल छोटी है, इस समय दाऊद की सबसे बड़ी कमजोरी है। महविश एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। हाल ही में हयात को पाकिस्तान के बड़े नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था।
महविश हयात ने अपने करियर की शुरुआत में एक आटइम नंबर किया था। अपने लुक के लिए जानी जाने वालीं हयात पाकिस्तान की एक टॉप सिंगिंग स्टार भी है और अक्सर कुछ जानी-मानी हस्तियों के कार्यक्रमों को होस्ट करती हैं।
भारतीय मीडिया पर बौखलाई दाऊद की गर्लफ्रेंड-
हालांकि जब इसका खुलासा भारतीय मीडिया ने किया तो महविश हयात ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया।
बुधवार को ट्वीट के जरिए महविश हयात ने कहा है कि मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे हैं वो गलत हैं। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया का एजेंडा क्या है। उनकी पत्रकारिता मेरे मुंह बंद नहीं कर पाएगी।
I will continue to highlight their atrocities in Kashmir and to call out Bollywood for its hypocrisy. Oh BTW next time if you want to link my name with someone .. may I suggest @LeoDiCaprio ? 😁
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) August 26, 2020
आगे महविश हयात ने कहा कि कश्मीर पर उनकी ज्यादतियों और बॉलीवुड के पाखंडी स्वरूप के मुद्दे को उठाती रहूंगी… और हां, अगली बार यदि मेरा नाम किसी से जोड़ा जाए तो मैं कहूंगी कि वो नाम है-लियोनार्डो डि कैप्रियो।
यह भी पढ़ें: मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव: रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: रातों-रात अपनी जुबान से पलटा पाकिस्तान, बोला- हमारे यहां नहीं है दाऊद इब्राहिम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]