बॉल टैंपरिंग विवाद : स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने का बैन
बॉल टैंपरिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कड़ा फैसला किया है। बॉल टैंपरिंग विवाद में आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है। स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर सीए ने 9 महीने का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
डेविड वॉर्नर ने छोड़ी कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग विवाद में नाम आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अब आईपीएल-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। सनराइजर्स टीम ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शंगमुगम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘मौजूदा घटनाओं के परिपेक्ष्य में डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। नए कप्तान के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’
शिखर संभाल सकते हैं कमान
टीम की ओर से हालांकि अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कप्तान की दौड़ में सबसे आगे शिखर धवन चल रहे हैं। स्टीव स्मिथ के राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी की पद से हटने के बाद से ही सभी निगाहें सनराइजर्स टीम के प्रबंधन पर टिकीं थीं। हालांकि इस बात की संभावना पहले से ही जतायी जा रही थी कि वॉर्नर की कप्तानी जा सकती है।
Also Read : शमी को देखने के लिए बेकरार है ‘हसीन’
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग विवाद में ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट, कैप्टन स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को दोषी पाया गया था।
पहली बार सभी भारतीय कप्तान हो सकते हैं
वॉर्नर के बाद सनराइजर्स प्रबंधन किसे कप्तान बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। अगर धवन या फिर किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को कमान सौंपी जाती है तो आईपीएल के इतिहास में पहली बार सभी टीमों के कप्तान भारतीय होंगे।
वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स बना था चैंपियन
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2106 में आईपीएल का खिताब जीता था। 2017 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी।
जो ऑस्ट्रेलियाई कर चुके हैं कप्तानी
एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, जॉर्ज बेली, शेन वॉट्सन, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, डेविड हसी, कैमरुन वाइट, आरोन फिंच, रिकी पॉन्टिंग, जेम्स होप्स, ग्लेन मैक्सवेल
टीम कप्तान 2018
विराट कोहली (आरसीबी), एमएस धोनी (सीएसके), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), रविचंद्रन अश्विन (किंग्स XI पंजाब), दिनेश कार्तिक (केकेआर), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), नाम घोषित नहीं (सनराइजर्स हैदराबाद)
नवभारत टाइम्स