बेटी की शादी में सरकार देगी इतना सोना, ऐसे उठाएं योजना का फायदा…

सोना

बेटी की शादी के दौरान मां-बाप की सबसे बड़ी चिंता रहती है उसके लिए आभूषण तैयार कराना। सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़त से समस्या और बढ़ जाती है। लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

अब आप अपनी बेटी की शादी करेंगे तो आपको सरकार 10 ग्राम सोना देगी। एक योजना के तहत इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि असम सरकार ने इसका नाम अरुंधति गोल्ड स्कीम की शुरुआत की है।

राज्य सरकार ने शुरू की योजना-

योजना का फायदा लेने के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। योजना में आवेदन करने से पहले बेटी की शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत पंजीकृत होनी चाहिए।

वहीं, जिस दिन पंजीकरण होगा, उसी दिन लड़की को योजना के लिए आवेदन करना होगा। लड़की के पूरे परिवार की सालाना कमाई 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस योजना का फायदा पहली बार शादी करने पर ही मिलेगा।

इस मकसद से हुई स्कीम की शुरुआत-

योजना के नियमानुसार लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक, असम सरकार ने इस योजना की शुरुआत गरीब परिवारों की मदद करने के मकसद से की है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार को राहत देना है।

यह भी पढ़ें: सीएम की इस स्कीम से बड़ी संख्या में श्रमिक-कामगार और शहरी गरीब होंगे लाभान्वित

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने यूपी के पटरी दुकानदारों से किया संवाद, कहा-पहली बार बनी ऐसी योजना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)