रेप के आरोपी दाती महाराज ने मांगी मोहलत
रेप के आरोपी दाती(Datti) महाराज ने सात दिन की मोहलत मांगी है। रेप के आरोपी दाती महाराज को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचना था, लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेजकर 7 दिनों का समय मांगा। क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को अब बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है।
दाती महाराज के आने का इंतजार करता है क्राइम ब्रांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर इस बार भी उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट लेने पर विचार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच की ओर से जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने के बाद से दाती महाराज सहित बाकी सभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है। सोमवार को क्राइम ब्रांच के अफसर दाती महाराज के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने अपने वकील को क्राइम ब्रांच के ऑफिस भेज दिया।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
आरोपी के वकील ने क्राइम ब्रांच के अफसरों से कहा कि उनके मुवक्किल को जांच में शामिल होने के लिए 7 दिनों का समय चाहिए। इतना समय क्यों चाहिए वकील ने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पुलिस अधिकारियों ने दाती महाराज के वकील पूछा कि इस समय उनके मुवक्किल कहां हैं, इसका सीधा जवाब भी नहीं दिया गया। क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को दो दिन का समय देते हुए अब बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ सुबुत जुटाने में लगी है
जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। बुधवार को भी दाती महाराज जांच में शामिल होने के लिए नहीं आए, तो जांच एजेंसी का अगला कदम क्या होगा, इस पर जॉइंट सीपी ने कहा कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वॉरंट लिया जा सकता है। पुलिस अफसरों ने बताया कि दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की को साथ लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली स्थित शनिधाम सहित राजस्थान में पाली सहित दो जगहों पर छापा मारा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दो साल पुराना है, इसलिए पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। अब तक पुलिस को पीड़ित लड़की को छोड़कर दूसरा कोई गवाह नहीं मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)