New Delhi: विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने के लिए काफी बेकरार हो चुकी है. इसी बेकरारी के चलते भाजपा ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख भी जारी कर दी है. जी हां, आगामी 20 फरवरी को दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. ये कार्यक्रम दिल्ली के राम लीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. वहीं 19 फरवरी को बीजेपी अपनी विधायक दल की बैठक करेगी. इस बैठक के दौरान पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं भाजपा ने विधायक दल की बैठक को दो दिनों के लिए टाल दिया था. जिसके बाद 19 फरवरी की तारीख तय की गई है.
सीएम नाम के इंतजार में आप
भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले को देखते हुए आम जनता ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी भी सीएम फेस को लेकर काफी एक्साइटेड है. जहां आप का कहना है कि, दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान करने की बजाय भाजपा शपथ ग्रहण की तारीख को जारी करने में व्यस्त है. ऐसे में पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक इसलिए कर रही है ताकि इस बैठक में सीएम बनाने को लेकर चर्चा की जा सके. साथ ही चयनित किए गए सीएम नाम पर मुहर भी लगाई जा सकें. हालांकि, अब ये पल ज्यादा दूर नहीं है.
सीएम फेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम
दिल्ली की कुर्सी के हकदार की बात करें तो राजनीति में अपना दबदबा कायम रखने वाली भाजपा ने दिल्ली के नए सीएम के नाम की रेस में कई नामों को चुना है. इनमें से दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. इसके बाद जनकपुरी विधायक आशीष सूद के नाम की भी चर्चा काफी तेज हो चुकी है, जो केंद्रीय दिग्गज नेताओं से अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए मशहूर हैं. तीसरे नंबर पर शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को शायद मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है.
रोहिणी विधायक, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन और ये आखिरी नाम शिखा रॉय जिन्होंने ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को भारी मतो से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. इन नामों को देखते हुए हर किसी का ध्यान प्रवेश वर्मा के नाम पर ही टिकी नजर आ रही है. अब देखना ये होगा कि भाजपा दिल्ली की सत्ता का कार्यभार महिला सीएम या पुरुष सीएम को सौंपती है.