अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ, हनुमान गढ़ी में किए दर्शन

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा किया। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। वह आज दिनभर अयोध्या व फैजाबाद में होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और शाम को लखनऊ लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री फैजाबाद हवाईपट्टी से अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए। उनके दर्शन से पहले आम लोगों को अंदर जाने से रोका गया है। हनुमानगढ़ी में संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है। ‘जय श्रीराम’ और ‘रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे गूंजने लगे हैं।

इधर सुरक्षा के लिहाज से होटलों-धर्मशालाओं की तलाशी के साथ ही अयोध्या-फैजाबाद के बस व रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ अयोध्या-फैजाबाद में करीब आठ घंटे रूकेंगे और शाम को वे लखनऊ लौट आएंगे।

रामलला के दर्शन के बाद वह सरयू का दर्शन करेंगे और वहीं राम की पैड़ी का निरीक्षण भी करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का काफिला वापस सुबह 11 बजे फैजाबाद वापस आएगा, जहां डॉ़ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।

Also read : चटपटा स्ट्रीट फूड: इन सावधानियों को ध्यान रखकर करें सेवन!

बुधवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अवध विश्वविद्यालय के सभागार में ही फैजाबाद मंडल में चल रहे विकास कार्यक्रमों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति समीक्षा जिला व मंडलीय अफसरों के साथ करेंगे। करीब ढाई घंटे की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोबारा अयोध्या पहुंचकर दिगम्बर अखाड़े में एक घंटा व्यतीत करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री का भोजन एवं विश्राम भी दिगम्बर अखाड़े में ही होगा। करीब दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय परिसर में श्रीरामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 79वें जन्मोत्सव समारोह पर आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More