दुस्साहस: दिन दहाड़े पिता-पुत्र को गोली मारकर सोने की लूट…

0

वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत कमच्छा तिराहे के पास रविवार की सुबह दिन दहाड़े समय बेखौफकार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारकर उनके पास के गहने लूट कर भाग निकले.जख्मी पिता पुत्र को BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उधर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया लेकिन उनका सुराग नही लगा. गोली चलने से लोग सकते में हैं. बताया गया कि रविवार की भोर में कैंट स्टेशन से दीपक सोनी (46) और उनके पुत्र आर्यन (18) स्कूटी से घर जा रहे थे. कार सवार दीपक सोनी के पास मौजूद 130 ग्राम सोना बदमाशों ने लूट लिया.

पुलिस ने भिजवाया ट्रामा सेंटर…

स्थानीय नागरिक और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया . आर्यन के बाएं पैर में और दीपक के पीठ में गोली लगी है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गुरुधाम कालोनी के राम-जानकी मंदिर के पीछे रहने वाले दीपक सोनी चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के रहने वाले एक आभूषण कारोबारी के यहां काम करते हैं. दीपक सोनी का मुख्य काम मुंबई से आभूषण लाने और ले जाने का है.रविवार की सुबह 4:30 बजे के बाद वह महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे. वहां अपने बेटे को फोन करके बुलाए थे.

सीसीटीवी फुटेज निकाल रही पुलिस…

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए.इसके बाद ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से घटना के बारे में पूछताछ की. कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच और भेलूपुर थाना की फोर्स जुटी है.वहीं लोगों की माने तो कार सवार वापस रथयात्रा की तरफ से होकर भागे हैं.घायलों ने बताया कि स्टेशन से घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के समीप पहुंचने पर एक कार सवार ओवरटेक करके हम लोगों को रोकने लगे.

कोहराः पीसीएस प्री की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की टकराई बाइकें, 12 जख्मी

कार में 5 से 6 की संख्या में लोग मौजूद थे. जब हम लोगों ने स्कूटी नहीं रोका तो कार सवार टक्कर मारकर हम लोगों को गिरा दिए.इसके बाद कार सवार उतरकर दोनों की मारने पीटने लगे. दीपक का कहना था कि गहनों से भरा बैग बचाने के लिए हम और हमारा पुत्र बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने उनके बेटे आर्यन को जबरन कार में बैठा लिया.बेटे को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ते हुए राहगीरों से गुहार लगाई.अपने को फंसता देखकर कार सवार दोनों के ऊपर फायरिंग करते हुए गहने लेकर भाग गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More