सागर में दलित को निर्वस्त्र कर बरसाए लाठी-डंडे, वीडियो हो रहा वायरल…

0

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से एक के बाद एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली  घटनाएं सामने आ रही है जिससे जाहिर हो रहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं. सीधी पेशाब कांड, इंदौर में आदिवासी युवकों के साथ मारपीट, ग्वालियर में एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट और शिवपुरी में अल्पसंख्यकों द्वारा दलितों को पीटने के बाद अब सागर जिले में एक युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटने वीडियो सामने आया है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर एक बार फिर शिवराज सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

आखिर ऐसा क्या हैं इस वायरल वीडियो में…

दरअसल यह वायरल वीडियो गोमतीनगर थाना क्षेत्र का बताया कजा रहा  है. इन 2 वीडियो में से एक में देखा जा सकता है कि चार- पांच लोगों ने एक युवक को नग्न अवस्था में जबरदस्ती बैठा कर रखा है. पांचों लोग बारी- बारी से उसकी हथेलियों पर डंडा नुमा प्लास्टिक के पाइप से वार कर रहे हैं. पिटाई से युवक चीख रहा है. पीड़ित युवक दोबारा गलती नहीं करने की कसमें खा रहा है. मारपीट करने वाले चोरी की किसी घटना की पूछताछ करते हुए मालूम पड़ रहे हैं. दूसरे वीडियो में पीड़ित युवक निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा होकर हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. मौके पर मौजूद लोग उसे अंडरवियर भी नहीं पहनने दे रहे हैं और उसे रोकते हैं. हालांकि पीड़ित या मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. मामला किसी पुरानी चोरी से संबंधित बताया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कि जांच शुरू…

वायरल वीडियो के मामले को लेकर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि देर रात मामला सामने आया कि उक्त वीडियो भोपाल बायपास पर स्थित एक धर्मकांटे का है.वायरल वीडियो में पीड़ित का पुलिस ने पता लगा लिया है. यह वीडियो बीते साल 8-9 अक्टूबर 2022 की रात का है. खुरई-भोपाल बायपास पर स्थित एक धर्मकांटे का है. पीड़ित जिसे निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है. उसे चोरी के आरोप में युवकों ने पकड़ा था. युवक और उसके परिवार को थाने ले आए हैं. पीड़ित युवक मकरोनिया इलाके के एक गांव का रहने वाला है. आरोपियों की पहचान करा रहे हैं. केस दर्ज कर लिया है वी​डियो एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान का है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

PCC चीफ कमलनाथ ने क्या कहा…

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. कमलनाथ ने कहा, आदिवासियों पर अत्याचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्यपाल खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं. आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें खुद आगे आना होगा. हमने उनसे मांग की है कि वे आदिवासियों की रक्षा के लिए कदम उठाएं. खुद जांच करें, आज नहीं तो कल पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

इससे पहले भी कई मामले सामने आए …

बता दे कि इससे पहले इंदौर में 2 आदिवासी युवकों की पिटाई का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. आरोप था कि इन युवकों को 8 घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. बताया जा रहा था कि बाइक गिरने को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला राउ थाना क्षेत्र का था. वहीं  इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्रियों का बयान भी सामने आया था. इंदौर घटना पर अरविंद भदौरिया ने कहा था कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान भी सामने आया था. इंदौर घटना पर उषा ठाकुर ने कहा था कि प्रदेश में कानून बहुत मजबूत है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

read also- सावन की कांवड़ यात्रा से बढ़ता है रेलवे बजट, कांवड़ियों के लिए बने हैं ये नियम

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More