SC/ST ACT में बदलाव के विरोध में दलितों ने PM को लिखा खून से पत्र

latter22

एससी/एसटी ऐक्ट में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर विवाद अभी थमा नहीं है। दलित संगठन के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखकर अध्यादेश द्वारा कानून बनाने और ऐक्ट को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

स्थिति में उक्त अधिनियम को बहाल किया जाए

का है। यहां भारतीय दलित पैंथर पार्टी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा, ‘महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को संसद में अध्यादेश द्वारा कानून बनाकर फिर से पहले की स्थिति में उक्त अधिनियम को बहाल किया जाए।

also read :  कचरा बिनने वाले ने लौटाया नोटो से भरा बैग, कायम की मिसाल

‘ देश भर के दलित संगठनों ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का आवाहन किया था। इसके चलते देश के अलग-अलग कोनों में भड़की हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय दलित पैंथर पार्टी के सदस्यों ने हिंसा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी। क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

अथॉरिटी की मंजूरी के बिना नहीं की जा सकती

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एससी/एसटी ऐक्ट में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया था। इसके अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस कानून के तहत दर्ज मामलों में ऑटोमेटिक गिरफ्तारी की बजाय पुलिस को 7 दिन के भीतर जांच करनी चाहिए और फिर आगे ऐक्शन लेना चाहिए। यही नहीं शीर्ष अदालत ने कहा था कि सरकारी अधिकारी की गिरफ्तारी अपॉइंटिंग अथॉरिटी की मंजूरी के बिना नहीं की जा सकती। गैर-सरकारी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी की मंजूरी जरूरी होगी।

सरकार की पुनर्विचार याचिका हुई खारिज

मामले में केंद्र सरकार ने एससी-एसटी ऐक्ट से जुड़े फैसले की पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए अपने फैसले पर स्टे देने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को इस मसले पर तीन दिन के भीतर जवाब देने का आदेश देते हुए 10 दिन बाद अगली सुनवाई की बात कही है।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)