दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड, टैक्स चोरी का आरोप
टैक्स चोरी के आरोप में देश के सबसे बड़े अखबार समूहों में से एक दैनिक भास्कर समूह के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब ढाई से छापेमारी की जा रही है।
भास्कर के नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमारी की। यह आयकर विभाग की बड़ी रेड बताई जा रही है। कार्यालय में मौजूद स्टाफ का फोन भी जब्त किया गया है।
किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इस रेड में ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ लोकल पुलिस का सपोर्ट भी है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा-
अब तक हुई छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है। छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस मीडिया समूह द्वारा टैक्स चोरी की सूचना के बाद यह छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि दैनिक भास्कर समूह के एक दर्जन से अधिक राज्यों में 60 से अधिक संस्करण अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित होते हैं। मध्य प्रदेश में इसका मुख्यालय है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का गांवों में कहर, मीडिया कवरेज शहरों तक सिमटी
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की छापेमारी पर बोली मायावती, ‘BJP 2 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दे‘
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]