आसमान से बरस रहा तू’फानी’ कहर, तस्वीरों में देखें भयानक रूप!
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान ‘फानी’ ओडिशा पहुंच गया है। सुबह करीब आठ बजे यह तूफान ओडिशा के पुरी तट से टकराया। इस तूफान के प्रभाव से ओडिशा में कई इलाकों में इस समय तेज बारिश हो रही है।
तूफान फानी के असर से 170-180 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल रही हैं। पुरी समुद्र तट पर लोगों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा रही है।
सभी तटीय हवाई अड्डों को यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट जारी किया है कि तूफान फानी के मद्देनजर सभी सावधानियों को लागू किया जाए।
हेल्पलाइन नंबर जारी-
तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य में स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। तूफान के प्रभाव से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर-1938 जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान फोनी 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरी में ओडिशा तट पर पहुंचा।
MHA has operationalised Helpline Number 1938 for cyclone FANI.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) May 3, 2019
इस तूफान के ओडिशा में टकराने के बाद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प. बंगाल के तटीय इलाकों की ओर रुख करने की संभावना है।
हालात की गंभीरता के मद्देनजर तीनों राज्यों में सेना और वायु सेना की इकाइयों को चौकस रखा गया है।
यह भी पढ़ें: भयंकर रूप धारण कर रहा है चक्रवात ‘फानी’, हाई अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें: आने को है ‘फानी’, रेड अलर्ट जारी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)