आखिर क्यों ममता बनर्जी ने कहा- ‘मेरा सिर काट लेना’
चक्रवात अम्फान पश्चिम बंगाल में आफत बन कर टूटी। इस तूफानी आफत के चलते राज्य को तकरीबन एक लाख करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने के लिए समय चाहिए। इसी तरह मुख्यमंत्री ने अन्य जरूरत की चीजों के लिए भी वक्त मांगा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, ‘इस भयानक तबाही को सिर्फ दो ही दिन बीते हैं। हम दिन रात काम कर रहे हैं। कृपया धैर्य रखें। हम कोशिश कर रहे हैं कि सब चीजें पहले की तरह हो जाएं।’
जब उनसे लोगों के बीच बढ़ते गुस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ एक ही चीज कह सकती हूं कि मेरा सिर काट लीजिए।’ बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आपदा राहत कार्य के लिए सेना की मदद ली है।
यह भी पढ़ें: तट से टकराने वाली है चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की आंख
यह भी पढ़ें: ‘अम्फान’ : PM मोदी ने ममता सरकार को दी 1000 करोड़ की राहत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]