साइबर अपराधी आयेदिन लोगों के साथ आनलाईन ठगी कर रहे हैं. पुलिस का आधुनिक तंत्र उस पर लगाम नही लगा पा रहा है. जरा सी असावधानी बरतने पर लोगों की हजारों और लाखों की ठगी कर ली जा रही है. हाल में साइबर जालसाजों ने बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे और सिद्धगिरीबाग निवासी सिद्धार्थ सिंह को 11 लाख रूपये चूना लगा दिया. इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Also Read: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को गर्भपात की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत
सिद्धार्थ सिंह ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित एशियन पेंट्स लिमिटेड की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में डायरेक्टर के रूप में अमित सिंगले का नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज था. फरवरी माह में अमित सिंगले को कॉल करने पर उसने बताया कि डीलरशिप लेने के लिए 11,14,539 रुपये कंपनी की मुंबई शाखा के बैंक खाते में जमा करना होगा. इसके बाद सिंगले के कहे अनुसार उन्होंने अपनी फर्म और अपने निजी खाते से पैसा ट्रांसफर कर दिया.
कंफर्मेशन लेटर भी भेजा था
पैसा मिलने के बाद अमित सिंगले ने उन्हें एक कंफर्मेशन लेटर भेजा. कुछ दिनों तक बातचीत होती रही. लेकिन अचानक अमित सिंगले का मोबाइल स्विच आफ बताने लगा. उससे किसी तरह से भी संपर्क न हो सका तो सिद्धार्थ मुंबई गए. सम्बंधित पेंट्स कम्पनी की ओर से बताया गया कि उनकी कम्पनी की ओर से डीलरशिप के लिए कोई विज्ञापन ही नहीं दिया गया है. यह भी बताया गया कि अमित सिंगले नाम का कोई डायरेक्टर भी नहीं है. इसके बाद सिद्धार्थ को जालसाजी का अहसास हुआ.