Cyber Crime: साइबर ठगी के पीडित ग्राहक सेंवा केंद्र संचालक को वापस दिलाए रुपये
साइगर क्राइम थाने ने की कार्रचाई, ठगों के खाते सीज
Cyber Crime: वाराणसी साइबर क्राइम थाने की पुलिस को एक महत्वेपूर्ण सफलता मिली है, जिसमें ठगी के पीडित को रुपये वापस दिलाये गये. साइन बोर्ड भेजने के नाम पर साइबर ठगों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से पर्सनल जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों से सात लाख 85 हजार रुपये उडा दिये थे. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए साइबर ठगों के खातों को सीज किया और दो लाख 77 हजार 387 रुपये वापस दिला दिये.
बैंक अधिकारी बनकर दिया झांसा
जौनपुर के बक्शाि बरपुर निवासी अजय यादव का फिनो पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है. उनको अक्सार बैंक से फोन काल आती रहती है. करीब डेढ साल पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आयी. काल करने वाले ने खुद को फिनो बैंक का अधिकारी बताते हुए साइन बोर्ड भेजन के लिए अजय की व्येक्तिगत और बैंक की जानकारी भी हासिल कर ली.
इसके बाद उनके खाते से सात लाख 85 हजार रुपये निकल गये. अजय ने साइबर क्राइम थाने को सूचना दी. थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिस बैंक से रुपये जिन बैंकों में गये उनके नोडल से बात करते हुए साइबर ठगों के विभिन्न खातों से तीन लाख 35 हजार रुपये सीज करा दिये. इनमें से 2.77 लाख रुपये अजय को वापस करा दिये गये. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक अनिता सिंह, सतीश कुमार सिंह और श्यासमलाल गुप्ताष शामिल थे.
Also Read: सोशल मीडिया पर फिर क्यों ट्रेंड हुई Seema Haider
वर्तमान में ट्रेंड साइबर फ्राड
साइबर ठगों द्वारा लोगों को टारगेट करने के लिये डिजिटल प्लेटफार्म पर विज्ञापन अलग अलग भाषाओं में तैयार कर दिया जाता है. विज्ञापन के लिये गूगल और मेटा का इस्तेमाल होता है, अर्थात वेबसाइट, फेसबुक, टेलीग्राम, एक्स ट्विटर, लिंक आदि माध्य म से पार्ट टाइम जॉब या किसी लिंक या पोस्ट को लाइक करने या इन्वेस्टरमेंट का हाई रिटर्न देने का प्लान बताते हैं.
शुरू में इनके द्वारा अच्छा रिटर्न या जॉब के बदले पैसा देकर विश्वास में लिया जाता है और बादे में छोटी छोटी धनराशि के माध्यम से इनवेस्ट कराकर लिंक या वेबसाइट को ब्लाक कर देते हैं. इसके लिए जरूरी है कि किसी भी लिंक या वेबसाइट की वैद्यता की जांच कर कर ली जाए. ज्यादा रिटर्न सदैव फ्राड करने के उद्देश्य से दिया जाता है, इससे बचें.