दक्षिण कोरिया के बैंकों को हैकर्स ने दी ये धमकी…
हैकर्स के एक समूह ने दक्षिण कोरिया को धमकी दी है कि यदि उसने 36 करोड़ वॉन (315,000 डॉलर) के बिटकॉयन का भुगतान नहीं किया तो दक्षिण कोरिया के सात प्रमुख बैंकों पर साइबर (cyber) हमले किए जाएंगे। बिटकॉयन वर्चुअल करेंसी है, जिसका इस्तेमाल शेयर बाजार में लेन-देन में होता है।
दक्षिण कोरिया की मीडिया ने गुरुवार को बताया कि हैकर्स के इस समूह का नाम ‘अर्मडा कलेक्टिव’ है, जिसने 26 जून तक मांग पूरी नहीं होने तक ‘डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस’ (डीडीओएस) हमले करने की चेतावनी दी है।
Also read : केशरी नाथ ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली
दक्षिण कोरिया के वित्तीय प्रशासन के मुताबिक, जिन बैंकों पर हमले की चेतावनी दी गई है, उनमें देश के तीन बड़े बैंक केबी कूकमिन बैंक, शिनहन बैंक और वूरी बैंक भी शामिल हैं। इसके अलावा केईबी हना और एनएच बैंक भी हैं।
बैंकों ने संभावित साइबर हमले के मद्देनजर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, डीडीओएस साइबर हमले की एक सामान्य तकनीक है, जिसमें विभिन्न सोर्स के जरिए अत्यधिक ट्रैफिक की मदद से किसी वेबसाइट या सर्विस को बाधित करने की कोशिश की जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)