Cyber Alert: फोन और लैपटॉप यूजर पर मंडराया खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट
Cyber Alert: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज उपयोगकर्ताओं को फिर से एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षात्मक सुरक्षा वॉर्निंग सरकारी संस्था CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने जारी की है. इंडिविजुअल यूजर और संस्थाओं को भी इस हाई रेटिंग वाले खतरे से अलर्ट किया गया है. CERT-In ने बताया कि Microsoft Office, Microsoft Developer Tools, Microsoft Azure, Microsoft Dynamics, Bing Router और Microsoft Apps में यह खतरा पाया गया है.
CERT-In ने जारी किया अलर्ट
CERT-In ने बताया कि, ”हैकर इन उत्पादों के उपयोगकर्ताओं का संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट उत्पादों के इन खतरों से हैकर्स सिक्योरिटी कंट्रोल्स को पार कर सकते हैं और रिमोट कोड चलाते हैं. इतना ही नहीं, हैकर्स इसका फायदा उठाकर सिस्टम में देरी कर सकते हैं. CERT-In ने कहा कि इस खतरे से यूजर्स को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि यह हैकर्स को कंप्यूटर का पूरा एक्सेस देता है, जिससे उनके डेटा और पैसे की चोरी की जा सकती है.”
साइबर अटैक बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
1) ऑपरेटिंग सिस्टम और सुरक्षा सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करें.
2) हर अकाउंट के लिए एक अलग पासवर्ड चुनें और उसे हर बार बदलते रहना सुनिश्चित करें, आसान पासवर्ड हैकर आसानी से चोरी कर सकते हैं, इसलिए इनसे बचें.
3) 2FA, या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करें. यह पासवर्ड के अलावा आपकी सुरक्षा को एक अतिरिक्त स्तर देता है. इससे हैकिंग के खतरे को बहुत कम किया जा सकता है.
Also Read: Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, यूज़र्स को मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी
4) कभी भी संदिग्ध ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही इनमें दिए गए अटैचमेंट को खोला नहीं जाना चाहिए.
5) ऐसे खतरों से बचाने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप में अपडेटेड ऐंटी-वायरस काम करता है, ये ऐंटी-वायरस प्रणाली में मौजूद मैलवेयर को खोजकर उसे निकाल देते हैं.