09 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास

0

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हाल फिलहाल में कई परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलने वाला है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का क्या महत्व है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या अच्छी खासी होती है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व देखते हुए इसकी तैयारी बेहतर ढंग से करनी बेहद जरूरी है।

इसलिए हम लाए हैं करेंट अफेयर्स जो आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :

 

प्रश्न 1 – केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करते हुए कितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?

उत्तर – 7

 

प्रश्न 2 – अभूतपूर्व योगदान के लिये किसे भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – स्यूकुरो मानेबे, क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी (Syukuro Manabe, Klaus Hasselmann and Giorgio Parisi)

 

प्रश्न 3 – भारत का पहला ई-मछली बाजार एप ‘फिशवाले’ को किस राज्य सरकार ने लांच किया है ?

उत्तर – असम

 

प्रश्न 4 – 2021 में शांति के नोबेल पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव (Maria Ressa and Dmitry Muratov)

 

प्रश्न 5 – विश्व चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन है ?

उत्तर – अंशु मलिक

 

प्रश्न 6 – टाइगर रिजर्व के लिए विश्व प्रसिद्ध ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?

उत्तर – रामगंगा नेशनल पार्क

 

प्रश्न 7 – RBI की अक्टूबर मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो दर क्या है ?

उत्तर – 4.00 %

 

प्रश्न 8 – फोर्ब्स की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन शीर्ष अमीर भारतीयों में प्रथम स्थान पर हैं?

उत्तर – मुकेश अंबानी

 

प्रश्न 9 –पेरू के लीमा में हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?

उत्तर – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

 

प्रश्न 10 –किस राज्य ने मासिक धर्म से जुड़े कलंक से निपटने, महिला व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने और सूचना के स्वस्थ संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वच्छ’ (Swechha) कार्यक्रम शुरू किया।

उत्तर – आंध्र सरकार

 

प्रश्न 11 – हाल ही में ‘फायर बोल्ट’ ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?

उत्तर – विराट कोहली

 

प्रश्न 12 – हाल ही में सीजे येसुदासन का निधन हुआ है वह कौन थे?

उत्तर – कार्टूनिस्ट

 

यह भी पढ़ें: 08 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास

यह भी पढ़ें: 07 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More