कर्फ्यू उल्लंघन के 232 मामले दर्ज, 111 गिरफ्तार

0

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए पंजाब में लगाए गए कर्फ्यू के पहले दिन मंगलवार को पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 232 मामले दर्ज कर 111 लोगों को गिरफ्तारarrested किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा, “सबसे अधिक 38 प्राथमिकी मोहाली जिले में, 34 अमृतसर (ग्रामीण) और 30 क्रमश: तरनतारन और संगरूर जिले में दर्ज हुईं।”

यह भी पढ़ें : आज रात 12 बजे से अगले 21 दिन के लिए पूरे देश में ‘कर्फ्यू’

डीजीपी ने कहा, “सबसे अधिक 43 लोगों की गिरफ्तारीarrested तरनतारन से हुई। श्री मक्ता साहिब जिले से चार कर्फ्यू और दो एकांतवास उल्लंघन के मामले भी सामने आए हैं।”

डीजीपी ने जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश देकर कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्यों से खाने के सामान को ला रहे ट्रकों की आवाजाही आराम से हो सकें, इस बात को सुनिश्चत करें, ताकि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहे।

यह भी पढ़ें : घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण ‘पाबंदी’: PM मोदी

उन्होंने पठानकोट शहर के माधोपुर बैरियर में फंसे सैकड़ों माल वाहक ट्रकों के जम्मू में प्रवेश को आसान बनाने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी बात की।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More