दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक खूफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इस जगह को पहले घेर लिया गया और फिर तलाशी अभियान की शुरुआत की गई।
पांच आतंकी मुठभेड़ में ढेर
सुरक्षा बलों की टीम को देखते ही छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। गुरुवार शाम तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए हैं। रात में कुछ देर तक विराम लेने के बाद शुक्रवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हुई, जिसमें दो और आतंकी मार गिराए गए। इलाके में इस वक्त मुठभेड़ जारी है।
अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख भी ढेर
पुलवामा जिले के त्राल में एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए 2 आतंकवादियों में आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) का प्रमुख भी शामिल था। पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, “एजीयूएच का प्रमुख आतंकवादी इम्तियाज शाह त्राल मुठभेड़ में मारा गया है। आईजीपी कश्मीर पुलिस/सुरक्षा बलों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता है।
यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी पर चला डीआईजी का हंटर, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी हुई सस्पेंड
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों के आतंकवादियों के छिपने के स्थान के करीब पहुंचते ही आतंकियों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की थी। मुठभेड़ में आतंकी समूह के प्रमुख के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)