2022 तक CRPF को मिलेगा नया अत्याधुनिक मुख्यालय
दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नए मुख्यालय का शिलान्यास हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया।
सीआरपीएफ का यह नया मुख्यालय साल 2022 तक बनकर तैयार होगा जिसके लिए 277 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सीआरपीएफ का नया मुख्यालय ना सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक से बनेगा बल्कि इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं भी होगी।
सीआरपीएफ का ये मुख्यालय नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स के पास बनाया जाएगा। भवन में ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा होगी। इसमें 520 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा होगी।
इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में 35 हजार नये पदों को सृजन करने का निर्णय लिया है।
अमित शाह ने ने कहा कि त्रिपुरा और पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने की बात हो या सीमा पर देश की सुरक्षा का दायित्व सीआरपीएफ के जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुये अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘उरी’ के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म
यह भी पढ़ें: बेटियों की बचाने के लिए बनारस की गलियों में घूमता एक पिता