कश्मीर के बाद अब मणिपुर में CRPF काफिले पर हमला, एक जवान शहीद
CRPF Attack: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के जिरीबाम में बदमाशों ने CRPF और राज्य पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. घात लगाकर किये गए इस हमले में एक एसआई समेत तीन जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सुबह 20 वीं बटालियन CRPF और राज्य पुलिस के काफिले में हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया.
हमले में बिहार के अजय कुमार शहीद..
बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की हुई घटना से संबंधित सर्च ऑपरेशन के लिए टीम मोनबुंग गांव के लिए जा रही थी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवान की पहचान बिहार के अजय कुमार झा के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए तीन जवानों में जिरीबाम पुलिस स्टेशन का एक SI भी शामिल है.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट…
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” x ” पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि- मैं आज जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध एक सशत्र समूह द्वारा किये गए हमले में एक CRPF जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. कर्तव्य के मार्ग में उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मैं मृतक जवान के शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी हृदय संवेदना व्यक्ति करता हूं. साथ ही हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
मणिपुर में जारी है पिछले साल से हिंसा…
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले एक साल से कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा की आग भड़की हुई है. पिछले साल मई 2023 से शुरू हुई यह घटना अभी भी जारी है. एक साल से यहां रुक- रुक कर हमला हो रहा है. इस बीच इस हमले में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों के मौत हो चुकी है जबकि 1 हजार से अधिक लोग घायल हैं.
46 साल बाद खोला गया भगवान जगन्नाथ का रत्न भण्डार
पिछले हफ्ते कश्मीर में हुआ था हमला
बता दें कि आतंकियों ने पिछले हफ्ते जम्मू- कश्मीर में आतंकी वार्गात को अंजाम दिया था. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. कठुआ में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पंजाब के पठानकोट में सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी की. शुरुआत में 6 जवान घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई गई.