ट्रेनों में खचाखच भीड़, एसी कोच में दिखे जनरल जैसे हालात

0

वाराणसी: दीपावली और छठ के त्योहार के लिये घर लौट रहे यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं महानगरों से लौटने वालों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है. यात्री फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. टायलेट के पास चादर, चटाई बिछाकर और कोच के अंदर जैसे-तैसे मंजिल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें टायलेट तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है.

Also Read : पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम, माता सीता और भइया लक्ष्मण

ट्रेनों में भीड़: राजधानी से वापस आना हुआ मुश्किल


दिल्ली से बनारस की सभी ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं. एसी बोगी हो या स्लीपर, सभी में जनरल जैसे हालात हो चुके हैं. लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है. खड़े-खड़े ही 10 से 12 घंटे का सफर करना पड़ रहा है. जिन लोगों ने जैसे-तैसे टिकट का बंदोबस्त किया उन्हें भी टिकट के तीन से चार गुना दाम देने पड़े . वंदे भारत, निलांचल एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, दानापुर जन साधरण, शिवगंगा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत कुल 39 ट्रेनें बनारस से दिल्ली रूट पर दौड़ती हैं . इसके बावजूद लोगों की भारी तादाद के कारण रेलवे यात्रियों का लोड लेने में असफल हो रही है.

 

फ्लाइट और बसों में भी रहा यह हाल

फ्लाइट और बसों की स्थिति भी ट्रेनों की तरह ही है. दिल्ली से बनारस के लिये 7 फ्लाइट्स चलती है. सामन्य रूप से फ्लाइट्स में एडवांस बुकिंग महीनों पहले शुरू हो जाती हैं लेकिन जो सीट की बुकिंग शेष रह गई थी उसके लिए सामान्य से चार, पांच गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। फ्लाइट बुक करने के लिए लोगों ने 7 हजार से 15 हजार रूपये तक दिए. जबकि दिल्ली से बनारस के बीच 20 बसें चलती हैं. सामान्य समय में इसका किराया 2500-3000 के बीच है. हालांकि दीपावली के कारण इस समय किराया 5 से 10 हजार तक पहुंच गया है. हालांकि इतने मंहगे टिकट खरीदने पर भी लोगों को सीट नहीं मिल रही है, जिसके कारण उन्हें खड़े होकर ही सफर करना पड़ रहा है.

 

परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जताई नराजगी

हर वर्ष त्योहारों पर राजधानी दिल्ली से अपने शहर को जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने शहर लौट रहे हैं, परंतु यात्रियों की यह शिकायत है कि उनके वापस जाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा उतनी संख्या में ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. हालांकि रेलवे का कहना है कि त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है. लेकिन इससे लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. कई यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करने के लिये सोशल मीडिया का प्रयोग किया.

ट्रेनों में भीड़: रिजर्वरेशन के बाद भी उठानी पड़ी फजीहत


लोगों ने लिखा है कि उनकी सीट बुक होने के बावजूद अन्य यात्रियों के साथ अपनी सीट शेयर करनी पड़ रही है. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने दीपावली को देखते हुए अपनी सीट एसी बोगी में पहले से ही बुक करा रखी थी. इसके बावजूद उन्हें अपनी सीट दूसरे यात्रियों के साथ शेयर करनी पड़ रही है. वहीं एक महिला यात्री शोभा ने बताया कि यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ के कारण शौचालय तक जाना मुश्किल हो गया . लोग बोगी के गेट से बाथरूम तक अटे पड़े थे. रिजर्वरेशन कराने के बाद भी उन्हें फजीहत उठानी पड़ी।

Also Read : धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More